प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'इंदिरा गांधी का यहां से पुराना रिश्ता रहा है. मैंने सुबह उठकर देखा कि मोदी जी क्या भाषण दे रहे हैं. हम जो, हम जो कहते है, वो भी वहीं कहते हैं.जन आक्रोश रैली, मोहनखेड़ा, धार ।
जो लोग आज बड़े बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं,
सालों लूटने के बाद उन्हें गैस सिलिंडर की क़ीमत याद आई है, 18 सालों बाद उन्हें बहने याद आई हैं, तो फिर ये 18 साल तक कहाँ गुम थे?
मोदी जी, आजकल शिवराज सिंह का नाम लेने से तो शर्म करते हैं, पर कांग्रेस का नाम पचासियों बार लेते हैं, मेरी उन्हें सलाह है कि कभी कभी ‘विकास’ का नाम भी ले लिया करें।
जातिगत जनगणना पर, पिछड़ों-आदिवासी-दलितों से न्याय पर इनकी ज़बान क्यों रुक जाती है?