केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों पर गिरा पहाड़ी से मलबा और पत्थर, 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर गया, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन श्रद्धालु घायल हो गए। मलबे में दबने के कारण एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रेस्क्यू टीम भूस्खलन क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चला रही है। वहीं भूस्खलन पर रुद्रप्रयाग अपर जिला मजिस्ट्रेट श्याम सिंह राणा ने कहा, "सोनप्रयाग के नज़दीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ जिस कारण वहां से गुज़र रहे यात्री हादसे का शिकार हो गए। रेस्क्यू कर पांच मृतकों और तीन घायलों को निकाला गया है। केदारनाथ राजमार्ग पर आने-जाने वाले यात्रियों से अपील है कि मौसम खराब होने पर वे शाम 6 बजे के बाद आवाजाही न करें।