महंगाई भत्ते को लेकर सबसे बड़ी ख़बर
मोहन यादव सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता.
भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- प्रिय मध्यप्रदेश वासियों,
दीपावली के इस पावन अवसर पर, मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपको यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जिससे वर्तमान देय DA 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2024 की स्थिति में महंगाई भत्ता 50% की दर से दिया जायेगा। एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जायेगा। इसके पहले मंहगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर 01 जुलाई 2023 से प्रभावशील की गयी थी जिसके एरियर राशि का भुगतान भी किश्तों में किया गया है।
आपकी मेहनत और समर्पण ने मध्य प्रदेश को एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ाया है। साथ ही, आगामी 1 नवम्बर को हम मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की भी तैयारी कर रहे हैं, जो दीपावली पर्व को और आनंददायी बनाने वाला है। यह दिन हमारे राज्य की स्थापना और हमें अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है।
राज्य की प्रगति और उन्नति में आपके योगदान के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। आपको दीपोत्सव पर्व दीपावली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।