Prayagraj: दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है, महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में होगी, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "प्रयागराज में नया इतिहास रचा जा रहा है. प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में होगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत पवित्र नदियों का देश है. भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है."प्र

प्नरधानमंत्री रेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां महाकुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही हनुमान कॉरिडोर और अक्षयवट कॉरिडोर के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली. साथ ही 5,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ मेला हजारों साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है. यहां कलाओं और संस्कृति का अद्भुत संगम होता है. यह एकता का महायज्ञ है. यहां संगम में डुबकी लगाने वाला देश के कोने कोने से आते हैं और हरेक शख्स एक रंग में समा जाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का प्रयागराज दुनिया में प्रमुख स्थान रखता है. यहां एकता और सामूहिकता का अनोखा समागम देखने को मिलता है. महाकुंभ ऐसा अवसर लेकर आता है जहां जाति भेद, संप्रदाय भेद बिल्कुल मिट जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में होगी. मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता के लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.