संसद परिसर में धक्का मुक्की, भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को लगी चोट, भाजपा का राहुल गांधी पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) गुरुवार को संसद में चोटिल हो गए. वो संसद भवन की सीढ़ियों से गिर गए और उन्हें व्हील चेयर पर बाहर ले जाया गया. इस घटना के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जिम्मेदार मानते हुए सारंगी ने कहा, 'मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई.'

राहुल गांधी ने आरोपों पर दिया जवाब
हालांकि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा," कैमरे में सब कैद होगा. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच, भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खरगे को भी धक्का लगा. संसद में जाना मेरा अधिकार है. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. विपक्षी सांसदों के साथ धक्कामुक्की हुई. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ.