दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने भगवान की संपत्ति बताया, युवक ने फोन मांगा तो मंदिर प्रशासन बोला- ''अब ये भगवान का, सिम कार्ड-डेटा ले लो'.
विनयागपुरम के रहने वाले एक भक्त दिनेश का आईफोन गलती से तमिलनाडु के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर की दान पेटी में गिर गया। आईफोन वापस मांगने के लिए उन्होंने मंदिर प्रशासन से संपर्क किया। हालांकि, उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। मंदिर के अधिकारियों ने दिनेश से कहा कि हुंडी में मिली कोई भी चीज भगवान की होती है। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने उन्हें सिम कार्ड देने और फोन से डेटा डाउनलोड करने की पेशकश की।