MP: शिवपुरी जिले के बैराड़ में दर्दनाक हादसा, रात को लगी भीषण आग, 65 वर्षीय बुजुर्ग और दो बच्चियों की जलकर मौत

बहुत ही दुखद घटना।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बैराड़ के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार की देर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रात को अचानक एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. घटना में 65 वर्षीय शख्स और उसकी दो पोतियों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ठंड से बचने झोपड़ी में अंगीठी जलाई गई होगी, जिससे ये आग लगी हो.
बैराड़ थाना प्रभारी टीआई विकास यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी. वह पुलिस टीम और दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे. जहां झोपड़ी में लगी आग को दमकल की मदद से बुझाया गया, लेकिन तब तक झोपड़ी में सो रहे हजारी बंजारा उम्र 65 साल और पोती संध्या बंजारा उम्र 10 साल की आग में जलने से मौत हो गई. जबकि दूसरी पोत अनुष्का उम्र 5 की सांसें चल रही थी. उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया। बाद में अनुष्का ने भी दम तोड़ दिया।