मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आखिरी दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. भले ही यह सत्र पूरे पांच दिन चला लेकिन सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा देखने को मिला है. आखिरी दिन शून्य काल के दौरान बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा गुरूवार को संसद परिसर में राहुल गांधी के सांसद पर धक्का-मुक्की का मुद्दा उठाया था, जिस पर कांग्रेस विधायकों ने कहा जो व्यक्ति सदन का हिस्सा नहीं है उसका मामला यह कैसे उठाया जा रहा है. इसके बाद हंगामा शुरू हुआ, जहां विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.