मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम जैसे ही 'शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव' की शूटिंग खत्म हुई, योगेश की तबीयत खराब होने लगी थी। इसलिए वह डॉक्टर के पास गए और दवाई ली। रात में वह होटल के कमरे में सोए, लेकिन रविवार सुबह शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आए। इसके बाद उनके धारावाहिक के टीम के कई सदस्यों ने उन्हें फोन से कान्टेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, जब उनके कमरे का दरवाजा खोला गया, तो वह बिस्तर पर थे। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।