मौनी बाबा ने कहा कि वह प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना से बेहद व्यथित हैं। भू-समाधि के जरिए वह कामना करना चाहते हैं कि महाकुंभ में दोबारा ऐसी कोई दुखद घटना न हो। महाकुंभ के आगे के आयोजनों को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए उन्होंने भू समाधि ली है। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 6 स्थित अपने शिविर में भू समाधि ले ली है। मौनी बाबा के शिविर में रुद्राक्ष की माला से द्वादश ज्योतिर्लिंग का स्वरूप तैयार किया गया है। भगदड़ की घटना से संत महात्मा बेहद दुखी और आहत हैं।