धुआं उठता देख रोकी गई ट्रेन
अहमदाबाद से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन धरमकुंडी स्टेशन पार कर खंबा नंबर 724/12 के पास पहुंची, ट्रेन के गार्ड ने जनरेटर और पार्सल बोगी से धुआं निकलते देखा। तुरंत ही उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया.