अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में लगी आग, इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास की घटना

नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 4 बजे हुआ जब अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) की जनरेटर और पार्सल बोगी में अचानक आग लग गई। यह घटना इटारसी और बानापुरा के बीच खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
धुआं उठता देख रोकी गई ट्रेन
अहमदाबाद से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन धरमकुंडी स्टेशन पार कर खंबा नंबर 724/12 के पास पहुंची, ट्रेन के गार्ड ने जनरेटर और पार्सल बोगी से धुआं निकलते देखा। तुरंत ही उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया.