PM बनने के 11 साल बाद संघ मुख्यालय पहुंचे मोदी, स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पहुंचे है। बता दें, PM मोदी ने 11 साल बाद पहली बार संघ मुख्यालय का दौरा करते हुए स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर की विजिटर बुक पर भारत को लेकर कुछ संदेश भी लिखें।
पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर की विजिटर बुक में एक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने डॉ. हेडगेवार और गुरुजी को नमन करते हुए कहा कि यह स्थल भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित है और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने लिखा कि यह स्थल संघ के स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा का स्रोत है और मां भारती के गौरव को बढ़ाने के प्रयासों में मदद करता है।