शराबबंदी लागू होने वाले 19 स्थानों में उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंदसौर, अमरकंटक, सलकनपुर, बरमान कलां, बरमान खुर्द, लिंगा, कुंडलपुर, बांदकपुर, मुलताई और मंडला (सतधारा क्षेत्र) शामिल हैं। इनमें से एक नगर निगम (उज्जैन), छह नगर पालिकाएं, छह नगर परिषदें और छह ग्राम पंचायतें हैं। इस फैसले के तहत इन क्षेत्रों में कुल 47 शराब दुकानें बंद कर दी गई हैं।